


रिपोर्टर ज़फर अंसारी

लालकुआ का जवान जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा मे पेट्रोलिंग के दौरान शहीद।
लालकुआ के गोरपडाव स्थित अर्जुनपुर का रहने वाला है जवान शहीद।
2012 मे माउंट एवरेस्ट फतहे कर चुका है शहीद जवान ।
देश के लाल के शहीद होने पर पुरे क्षेत्र में शोक कि लहर ।
भीभताल विधायक राम सिंह केडा भी पहुंचे शहीद जवान के घर ।
देर शाम एवं कल सुबह तक पहुंच सकता है शहीद जवान का पर्थीक शरीर।
भीभताल विधायक राम सिंह केडा ने कि भारत के प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से पाकिस्तान पर ठोस कदम उठाने कि मांग।
