



रिपोर्ट शाहनवाज मलिक
आल्टो कार में आग लगने से मच गया हाहाकार
हल्द्वानी रविवार को बनभूलपुरा क्षेत्र लाइन नंबर 8 में रात्रि लगभग ३ बजे आल्टो कार में आग लगने से हाहाकार मच गया जब देर रात पास खड़ी गाड़ियां को मौके से हटाकर दूसरी जगह लगाया बड़ा हादसा होते होते बचा जिससे कई गाड़ियों को स्वाहा होने से बचाया गया।आग की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोग गहरी नींद से जाग उठे लोगों ने घरों से अपनी खिड़कियां झांक कर जब बाहर देखा तो आग लपटें मार रही थी लपटें कई फिट ऊंची ऊंची उठती हुई दिख रही थी आग को देखकर लोगों के हाथ पांव फूल गए मौके पर कुछ लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की आग की लपटें तेज देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया लेकिन मौके पर नहीं पहुंची कोई भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी जिसको देखते हुए लोगों ने अपने घरों से बाल्टियो से पानी डालकर आग पर काबू पाया आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पडा लगा

आग से एक अल्टो कार स्वाहा हो गई लाइन नंबर 8 के निवासी आरिश अली से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि आग देर रात 3:00 बजे अचानक आग लग गई रात का समय होने पर आग पर काबू पाने में लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा पड़ा
