करोना वायरस संक्रमण को रोकने के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा जिले की सभी सीमाएं तत्काल सील कर दी गई थी जिसके अनुसार कोई भी वाहन दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश नहीं कर सकता वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड से कोई भी वाहन बिना अनुमति के अन्य राज्यों में जाना प्रतिबंधित किया गया है
इसके बावजूद आज प्रातः 8:00 बजे रामपुर उत्तर प्रदेश से एक वाहन टाटा 407 चावल एवं अन्य खाद्य सामग्री लेकर पहुंचा हल्द्वानी मीरा मार्ग में वहां पर मौजूद मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी एवम चन्दन मेहरा के द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान जब वाहन चालक से इस बारे में वार्ता की गई तब ज्ञात हुआ कि यह वाहन 407 रामपुर से चावल व अन्य खाद्य सामग्री हल्द्वानी पहुंचा जांच पड़ताल करने पर ज्ञात वाहन चालक के पास कोई अनुमति थी ना ही वाहन में लाये गये खाद्य सामग्री एवं चावल का कोई भी टैक्स का पक्का बिल नहीं था जिसके उपरांत चौकी इंचार्ज के द्वारा वाहन चालक से जानकारी मालूम की गई ट्रक चालक मरगूब के द्वारा बताया गया हल्द्वानी के लाइन नंबर 1 में व्यापारी लियाकत ,हाजी राशिद एवं व्यापारी उस्मान के द्वारा चावल यह बोलकर मंगाया गया था कि जरूरतमंदों को राशन बांटना है जिसके आधार पर वाहन चालक के द्वारा सादे पर्चे पर बिल बनवा कर रामपुर उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी पहुंचा वाहन चालक चावलों का बिल ना होने की स्थिति में मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी के द्वारा कृषि उत्पादन मंडी के सचिव को इसकी सूचना दी गई जिसके उपरांत कृषि उत्पादन मंडी के कर्मचारी अपने फोर्स के साथ मंगल पड़ाव पहुंचे जहां पर उनके द्वारा बिना बिल के लाया गया चावल अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक वाहन एवं क्लीनर एवं वाहन टाटा 407 को मंडी परिसर ले जाया गया कर्मचारियों ने बताया कि कृषि मंडी अधिनियम के तहत बिना बिल के माल पर कार्यवाही की जाएगी वहीं दूसरी ओर चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी के द्वारा बताया गया कि बिना अनुमति के दूसरे राज्य से उत्तराखंड में प्रवेश करने पर वाहन को पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किया गया वहीं चालक और क्लीनर को 14 दिनों के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर कोरंटिन के लिए भेजा गया मौके पर चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी चंदन सिंह मेहरा एवं कृषि मंडी उत्पादन के कर्मचारी और फोर्स मौजूद थी