
रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल
लॉकडाउन :एव धारा 144 के चलते शहर में भारी फ़ोर्स के बाबजूद भी बेखौफ जुर्म करने वाले कर रहे है चोरियां
हल्द्वानी कल रात नल बाजार में चोरों द्वारा सेंध लगाकर काटे गए दुकान के ताले, एक और शहर में जहां लॉकडाउन , धारा 144 के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है ,वहीं दूसरी ओर बेख़ौफ़ जुर्म करने वालो के है हौसले बुलन्द ,बाजार क्षेत्र में आए दिन दुकानों के ताले काटे जा रहे हैं चोरों के द्वारा शहर चप्पे चप्पे भारी पुलिस फोर्स होने के बावजूद भी बेखौफ चोर दे रहे अपने कामों को अंजाम लगातार कई क्षेत्रों से आ रही हैं

इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी कुछ समय पहले रेलवे बाजार की दो दुकानों के काटे गए थे शटर के ताले इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसी घटनाओं की जानकारी लगातार प्राप्त हो रही है 22 तारीख की रात्रि नल बाजार में दो दुकानों के तोड़े गए ताले काउंटर से माल ले जाने में सफल हुए ,मौके पर पहुँची पुलिस , वही हजारों रुपयों का हुआ नुकसान क्या यही है शहर की बेहतर सुरक्षा प्रबंध के खोलते दावों की हक़ीक़त
