


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


आपदा प्रबंधन अधिनियम मैं फरार चल रहे अभियुक्त मोहम्मद लियाकत पुत्र मोहम्मद शराफत निवासी इंदिरा नगर बनभूलपुरा को एसआई श्री मनवर सिंह बिष्ट चौकी मेडिकल द्वारा गिरफ्तार किया गया जो काफी दिनों से फरार चल रहा था अन्य फरार अभीयुक्तो के घर दबिश।दी जा रही ह जो फरार चल रहे जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की गई एफ आई आर नंबर 269 /20 धारा 147/ 332/ 353/ 504 आईपीसी 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम इसके अतिरिक्त कोतवाली हल्द्वानी में चेकिंग अभियान चलाया गया यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम में 55 चालान कर 27500 संयोजन शुल्क वसूला गया 5 चालान कोर्ट के किए गए फड़ फेरी लगाकर यातायात अवरुद्ध करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट में कुल 36 चालान किए गए 9000 से योजन शुल्क वसूला गया शहर में बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए कुल 25 चालान कर 5000 से शुरू वसूला गया साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करते व्यक्तियों पूरन जोशी पुत्र कमला चंद जोशी आर / ओ हरी पुर तुला राम गौरा पड़ाव हल्द्वानी 2-जतिन जोशी पुत्र पवन जोशी निवासी उपरोक्त को लॉक डॉन का उल्लंघन कर बिना मास्क घुम कर सन्क्रमण फलाने पर एसआई. मुनव्वर हुसैन द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा एफ आई आर नंबर 274 /20 धारा 188/269/270 आईपीसी आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत कराया गया एवम एसआई मनवर सिंह सतीश शर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति प्रिंस गुप्ता पुत्र प्रेमपाल गुप्ता निवासी हाथी खाल लस्सी स्टोन क्रेशर के पीछे हल्द्वानी शमा होटल के सामने से 6 पेटी देसी शराब मसालेदार के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एफ आई आर नंबर 275 /20 धारा 60 आबकारी अधिनियम 188 आईपीसी 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम कराया गया
