


रिपोर्टर युसूफ वारसी


हल्द्वानी :- कोविड-19 संक्रमण से सम्बंधित ( इस ओ पी ) नियमो का उल्लंघन करने पर थाना वनभुलपुरा में कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सुशील कुमार थानाध्यक्ष वनभुलपुरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर चेकिंग अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को वनभुलपुरा पुलिस द्वारा वनभुलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत बरेली रोड में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान गौजाजाली बिजली बरेली रोड वनभुलपुरा निवासी आकाश शर्मा पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा को अपनी कार यु के 06 ए एम् – 0017 से लॉकडाउन में अनावश्यक घुमने, तेज स्पीड से वाहन चलाने, मास्क न पहनने तथा कोविड-19 की एस०ओ०पी० का उलंघन करने पर धारा 269/270 भा०द०वि० व 3 महामारी अधिनियम व 51(ब) आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।साथ ही वाहन को मोटर वाहन अधि0 के अंतर्गत सीज किया गया। अभियुक्त द्वारा कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन किया गया। वर्तमान में थाना वनभुलपुरा पुलिस द्वारा मा० न्याया०/शासन द्वारा जारी निर्देशों/ इस ओ पी का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है ।
