



रिपोर्टर अतूल अग्रवाल
देवलचौड़ बंदोबस्ती में दो जगह कल शाम अग्निकांड से गरीब परिवारों के घर जल कर स्वाहा हो गए।

स्थानीय सूचना पर वन्दे मातरम् ग्रूप द्वारा पीड़ित परिवारों को आज आर्थिक मदद के साथ राशन सामग्री, कपड़े, खाना बनने को चूल्हा, बर्तन, बिस्तर, मास्क आदि उपलब्ध किया गया !
वही वन्दे मातरम् ग्रूप ने ग़रीब परिवार की बेटी का सादी का ख़र्चा उठने का आस्वसन दिया !
इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह दानू, भावना आर्य, प्रदीप गौतम, हेमंत शर्मा, विरेंद्र जोशी, तरुण बिष्ट, मोहित काण्डपाल, सावन नेगी, हिमांशु बिष्ट मौजुद रहे !
