


रिपोर्टर युसूफ अंसारी

हल्द्वानी जहाँ एक ओर पुरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है इस महामारी के दौरान वन्दे मातरम् ग्रूप के तत्वधान में बी एस एन एल एक्षचेंज रोडवेज हल्द्वानी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ़ के 25 कर्मचारियों ने रक्तदान किया !
आगे भी वन्दे मातरम् ग्रूप द्वारा समय समय पर रक्तदान किया जाएगा ताकी इस महामारी में किसी भी जरूरतमंद को रक्त की कमी ना हो !
इस अवसर पर हेमंत प्रसाद, शरतपाल आर्य, शैलेन्द्र सिंह दानू, भावना आर्य, डा० सलोनी उपाध्याय, वीर जोशी, संजय कनेरिया, चंद्रप्रकाश, विशाल चौधरी आदी लोग मौजूद रहे !
