



वार्ड नम्बर 22 मे चेकअप के लिये पहुंची डॉक्टरो की टीम
हल्द्वानी शनिवार को बनभूलपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 मे डॉक्टरो की टीम ने घर घर जाकर लोगो का ब्यौरा लिया।

इस कार्य को वार्ड के इस्लाम मिकरानी जी द्वारा अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ कराया गया
डॉक्टरो की अलग अलग अपनी टॉली बनाकर घर घर पहुचें। इस कार्य को डॉक्टरो ने प्रशासन के सहयोग से कराया। प्रशासन द्वारा जगह-जगह कोरोना के गाने गाकर लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि घरों में रहें सुरक्षित रहें! अपने-अपने घरों में रहकर अपने आप को सुरक्षित रखें और प्रशासन की मदद करते रहे कोई भी बाहर ना निकले बनभूलपुरा को 72 घंटे के लिए सील किया गया है यदि कोई बाहर पाया जाता है तो उसके लिए प्रशासन कानूनी कार्यवाही का ऐलान कर रही है प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कार्य कर रहा है जगह-जगह चौराहे पर पुलिस बल तैनात है और बार-बार पुलिस की गाड़ियां बनभूलपुरा क्षेत्र के अंदर घूम रहे हैं जो भी बाहर घूमता पाया जा रहा है उसे लाठी भाजंकर अंदर किया जा रहा है और उस पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है
वही दूसरी और चौरगलिया रोड, इन्द्रानगर बडी रोड, मे प्रशासन की मदद मे कुछ पुलिस सारथियो ने अपना सहयोग दिया। वो लगातार लोगो से अन्दर रहने की अपील कर रहे है।
