


संपादक मुस्तज़र फ़ारूक़ी
नगर पंचायत कालाढूंगी व वाल्मीकि समाज की मंदिर की जमीन ने फिर पकड़ा तूल
कालाढूंगी नगर पंचायत ऑफ़िस के सामने खाली पड़ी जमीन का मामले फिर एक बार तूल पकड़ा गुरुवार की सुबह वाल्मीकि समाज के लोगो के द्वारा चार दिवारी बनाकर तैयार कर दी गई थी जिसे देखते हुए नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली ने पूर्व में भी रोक लगाई थी जीसके बाद गुस्साये वाल्मीकि समाज के लोगों ने सुबह से ही अपनी जमीन मांगने को लेकर अड़ गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे है कालाढूंगी नगर पंचायत ईओ ने पुलिस बुलाकर काम रुकवा दिया जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 6 में स्थित नगर पंचायत ऑफिस के सामने खाली पड़ी मंदिर की जमीन ऑफिस के गेट से सटे भूखंड खाली पड़ा हुआ है जिसको वाल्मीकि समाज के लोगो द्वारा अपना बताया ज रहा हो । इस खाली पड़े भूखंड में पहले भी काफी निर्माण हो चुका है गुरुवार को भी सेकड़ो की संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग इक्क्ठा हुए और ईओ पुलिस के बीच उलझते हुए दिखे जिसके बाद एसआई नितिन बहुगुणा व एसआई रजनी आर्या ने मामले को किसी तरह शांत कराया इससे पूर्व में भी नगर पंचायत ईओ ने इस चार दिवारी के काम रोकने की कोशिश की तो निर्माण कर रहे लोग उनसे भी उलझ गए जबकि वाल्मीकि समाज के लोगो की मंदिर की जमीन रोड से 55 फिट छोड़के बाकी जमीन नाप कर हमें दी जाने की मांग की गई वाल्मीकि समाज के मंदिर के अध्यक्ष मुराद भारती ने कहा कि 1947 से पूर्व में वाल्मीकि कालोनी थी उनका कहना है कि नगर पंचायत ईओ के द्वारा अपनी हठधर्मिता दिखा रही है वाल्मीकि समाज के लोगो ने सफाई हड़ताल की चेतावनी दी है अगर मंदिर की जमीन को यथा में नही रखा तो पूरा वाल्मीकि समाज भूख हड़ताल करेगा उनका कहना है कि यह खाली पड़ी जामीन वाल्मीकि समाज की है इस पर एक मंदिर भी बना हुआ है। इस विबाद मे नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को ईओ प्रतिभा कोहली ने जब अपने ही कर्मचारियों से चार दिवारी तोड़ने के आदेश दिए तो किसी कर्मचारी ने हाथ तक नही लगाया जिसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगो के द्वारा जय श्री राम के नारे लागए गए जब ईओ ने अपने ही कर्मचारियों को काम न करने की एवज में नोटिस देने की धमकी भी दे डाली जबकि नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली ने कहा कि जिस जगह मंदिर बना है बो अभिलेख में दर्ज जमीन 600 स्कुआर फिट है जो अन्य जमीन खाली पड़ी है बह नगर पंचायत की है इधर वाल्मीकि समाज के लोगो ने कहा कि खाली पड़ी जमीन 1947 पूर्व में वाल्मीकि समाज की बस्ती कालोनी थी इस मामले में अभी यथा स्थिति बनी रहेगी एसडीएम को बुलाकर ही मामले में आगे की कार्यवाही की जयेगी

