


रिपोर्टर शाहिद अंसारी

एक अज्ञात वाहन एक गौ माता को टक्कर मारकर
फरार हो गया….
बरेली राहगीर के द्वारा सूचना मिलने पर पहुंचे राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के कार्यकर्ताओं ने थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली फतेहगंज पूर्वी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर साहब को फोन किया जिन्होंने फोन नहीं उठाया बाद में कार्यकर्ता डॉक्टर साहब के घर पहुंचे तो उनको लेकर आए समय ज्यादा व्यतीत होने के कारण गौ माता ने अपना दम तोड़ दिया शायद समय पर उपचार दिया जाता तो जान बच सकती थी बाद में नगर पंचायत साहब रतन लाल पांडे जी को फोन किया तो उन्होंने अपने हलके का हवाला देते हुए मना कर दिया कि यह नगर पंचायत से बाहर है और उन्होंने किसी बदमाश कर्मचारी यानी दबंग अंकित मिश्रा नाम के किसी व्यक्ति को संदीप शर्मा का नंबर दे दिया और बाद में उसने संदीप शर्मा जो कि राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के जिला महामंत्री हैं उनको हड़काया और उन्हें देख लेने की भी बात कही इस प्रकार के नगर पंचायत में कर्मचारी हैं जिनसे गौ माता की मदद मांगी जाए तो वह कार्यकर्ताओं को देख लेने की बात कहते हैं और लड़के लेकर पहुंचने की बात कर रहा है यह घटना फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की है ग्राम उचसिया के सामने 24 एन एच हाईवे ग्लोरियस कॉलेज के सामने अंकित मिश्रा जो कंप्यूटर ऑपरेटर है जिससे हमारे कार्यकर्ता संदीप शर्मा ने कहा कि अंकित भाई प्लीज जल्दी आ जाओ और बाद में वह देखने की बात कहने लगा है संदीप शर्मा हमारा कार्य करता है और जो अंकित मिश्रा है जो कह रहा है मैं देख लूंगा यह कंप्यूटर ऑपरेटर है नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी में बैठता है।
