हल्द्वानी विद्युत विभाग की दिखी बड़ी लापरवाही,चलिए आपको पूरी घटना बताते हैं। किया है पूरा मामला,जैसा कि आप फुटेज में देख रहे हैं,यह कालाढूंगी चौराहे नैनीताल रोड का नजारा है,जहां पर साफ-साफ विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है। शायद इन्हें किसी बड़े हादसे होने का है इंतजार, तभी जागेगी इनकी सोई हुई आत्मा,जिस तरीके से आप बिजली का पोल देख रहे हैं, कि वह पूरी तरीके से गिरने की कगार पर है।
शहर का मैन चौराहा होने के कारण हां से हजारों लोगों का रोज खाना जाना होता है।उसके वजूद भी विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी उसकी सुध लेने की नहीं पहुंचा है जबकि कुछ ही कदमों पर विद्युत विभाग का ऑफिस भी मौजूद है।रोजाना सभी अधिकारियों का वहां से गुजरना होता है।क्या ? किसी अधिकारी की अभी तक इस पर नजर नहीं पड़ी या कोई बड़ा हादसा होने का है इनको
इंंतेज़ार आखिरकार कब होगा इस समस्या का समाधान सवाल इस बात का है क्या इंसान की जिंदगी इतनी सस्ती हो गई हैैै इन अधिकारियों की लापरवाही के चलतेे किसी के घर का चिराग बुझा या कोई बड़ा़ हादसा हो ।