विश्वविद्यालय में कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने की पूर्ण वेतन की मांग
रिपोर्टर ज़फ़र अंसारी
पन्तनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत ठेका कर्मचारियों के समर्थन में पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना दिया गया तथा सभा की गई मांग की गई कि पनगर विश्वविद्यालय में ठेका कर्मचारियों को 10 दिन 12 व15 दिन की तिहाड़ी दी जा रही है जिससे उनका जीवन यापन खतरे में पड़ गया है पूर्व में यह समझौता सत्ता पार्टी के लोगों द्वारा खतरनाक ढंग से कराया गया जिससे 2500 कर्मचारियों के ऊपर जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो गया है इसकी घोर निंदा करते हैं और जल्द ही कांग्रेस पार्टी नियमित रूप से आंदोलन चलाएगी प्रशासन के द्वारा धरना स्थल पर पहुंच कर ज्ञापन लिया गया जिसमें कर निदेशक प्रशासन डॉ प्रकाश भट्ट ,सुरक्षा अधिकारी आर,सी जोशी तथा कांग्रेस की ओर से नारायण बिष्ट ,अनुराधा जोशी ,जिला पंचायत सदस्य प्रेम आर्य, दान सिंह नयाल ,रवि कुशवाहा हाकिम राजेश कुमार डॉ महेंद्र शर्मा अजय चौहान अनूप सिंह, मंटो सिंह कन्हैया लाल राज्यपाल पृथ्वी पन्नालाल राम दरस,धीरज बिस्ट, धीरज शर्मा, राहुल जोशी गुरप्रीत, नागेन्द्र, मुस्लिम, नर्सिंग, आनंद सिंह,प्रकाश इत्यादि थे पंतनगर विश्वविद्यालय की चार ट्रेड यूनियनों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर उनका समर्थन व्यक्त किया गया तथा विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की गई कि विश्वविद्यालय के ठेका कर्मचारियों को नियमित रूप से पूरे माह का कार्य कराते हुए भुगतान किया जाए।