कालाढूंगी नगर पंचायत सभागार में मंगलवार को सभसादो व अधिकारियों के बीच नोंक झोंक देखने को मिली सभसादो ने वोर्ड की बैठक में ठेकेदार व अधिकारियों की कार्यप्रणाली से परेशान सभासदों का गुस्सा मंगलवार को बोर्ड बैठक में फूटा। उन्होंने क्षेत्र में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस संबंध में अधिकारी सुनवाई नहीं करते। बोर्ड बैठक के बाद में सभसादो ने ठेकेदारों की मनमानी का आरोप लगाते हुए गुस्साए सभसादो ने कोई भी प्रस्ताव नही रखा और प्रस्ताव रजिस्टर में हस्ताक्षर भी नही किए ।मंगलवार को नगर पंचायत ने सभी सभसादो को फोन कर के बोर्ड बैठक बुलाई गई थी। सभासदों एवं नगर पंचायत के बीच में चल रही अनबन पहले ही उजागर हो गई थी। ऐसे में बोर्ड बैठक में हंगामे के भी आसार पहले से दिखाई दे रहे थे। बोर्ड बैठक शुरू होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने क्षेत्र के विकास के कार्यों के प्रस्ताव रखे, लेकिन सभासदों ने कहा कि 10 महीने के बाद बैठक हो रही है। उन्होंने पिछले दिनों हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। इसके बाद सभासद पूरन जोशी, मोहम्मद दानिश, मुराद अंसारी, कविता वालिया, हरीश मेहरा, ललित उर्फ दीनू आदि ने बोर्ड बैठक के बहिष्कार की घोषणा कर दी। सभासदों का कहना है कि दुख इस बात का है ठेकेदारों की मनमानी के चलते गुणवत्ता की कमियां बताने पर भी नगर पंचायत ने संज्ञान नहीं लिया।