शरदोत्सव मेला 19 दिसंबर से बिग बॉस के कलाकार भी करेंगे शिरकत – विक्की योगी
हल्द्वानी- मानव विकास सेवा संस्थान के पदाधिकारियों की आज बैठक वॉकवे मॉल टेढ़ी पुलिया काठगोदाम में संपन्न हुई बैठक का संचालन संस्थान की सचिव मोनिका आर्य ने करते हुए कहा कि संस्थान के अध्यक्ष विक्की योगी की अध्यक्षता में आज मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पारंपरिक 21वां शरदोत्सव मेला हल्द्वानी 19 दिसंबर 2021 से जिलाधिकारी नैनीताल के मुख्य संरक्षण में भव्य रुप में आयोजन किए जाने का प्रस्ताव रखा गया एवं समिति के संरक्षक पद मैं वॉकवे मॉल के प्रबंध निदेशक नीरज शारदा एवं नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिसको सर्व सहमति से पदाधिकारियों ने प्रस्ताव पास किया , शरदोत्सव मेला समिति के संस्थापक अध्यक्ष विक्की योगी ने कहां कि इस बार शरदोत्सव मेला को यादगार बनाया जाएगा जिसकी तैयारियां समिति द्वारा प्रारंभ कर दी गई है पूर्व में समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्वयाल से मुलाकात कर कार्यक्रम की जानकारी देकर सहयोग करने का अनुरोध किया गया है बहुत जल्द सिस्टर मंडल नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह से मिलकर समिति को सहयोग करने का अनुरोध करेगा श्री योगी ने कहा कि शरदोत्सव मेला सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देने व फिल्म संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विगत 20 वर्षों से जिलाधिकारी नैनीताल के मुख्य संरक्षण में शासन प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयासों व सहयोग से शरदोत्सव मेले का आयोजन संस्थान द्वारा किया जाता आ रहा है
विभिन्न प्रदेशों के लोकगीत लोक नृत्य ऑर्केस्ट्रा बॉलीवुड सोंग्स कॉमेडी मिमिक्रि काला जादू आदि विभिन्न कार्यक्रम प्रदेश के कलाकारों स्कूल कॉलेजों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे , बिग बॉस विनर एवं रोडीज विनर आशुतोष कौशिक एवं नृत्यांगना माया के निगम , रिया टम्टा के और अलावा अन्य बॉलीवुड के कलाकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी कार्यक्रम के दौरान लगाई जाएगी, बैठक में नीरज शारदा ने संरक्षक पद स्वीकार कर समिति को भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया, युवा उद्योगपति कौस्तुभ चंदोला, सरोज बिष्ट, अनुराग पांडे , रंगकर्मी राशिद, गोपाल सिंह, रंगकर्मी जगदीश उपाध्याय ,सुरेश, रवि प्रकाश, दुर्लभ सिंह, कुलविंदर कौर, राजू शर्मा प्रकाश कवि दयाल, बसंत सिंह, कासिम अली, कमल किशोर, जितेंद्र सिंह, सिमोना गुलाटी, नीलम वर्मा, प्रीति कश्यप, मीनाक्षी श्रीवास्तव , देवेंद्र सिंह कार्की, दिनेश कुमार, किरन, प्रदीप सिंह, आदि समिति के कार्यकर्ता थे