


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

मुक्तिधाम में कोविड- 19 शवों का दाह संस्कार करने का विरोध….
हल्द्वानी :- में भीम फोर्स के राष्ट्रीय संगठन सचिव कुलदीप अंबेडकर द्वारा राजपुरा स्थित मुक्तिधाम में कोविड- 19 शवों का दाह संस्कार करने का विरोध किया गया नगर मजिस्ट्रेट महोदय को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि शुक्रवार को दोपहर में शवों का दाह संस्कार राजपुर मुक्तिधाम में किया गया। मुक्तिधाम में दाह संस्कार के विरोध पर जब ये पूँछा गया कि कोरोना संक्रमण किसी को भी हो सकता है एव किसी की मौत हो सकती है कोरोना संक्रमण धर्म जाति देख नही होता है यदि किसी मुस्लिम समाज के व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है क्या मुस्लिम समाज के द्वारा ऐसे व्यक्ति को खाक ऐ सुपुर्द करने का विरोध किया गया नफीस अहमद का कहना है मुस्लिम समाज के द्वारा विरोध हुआ था लेकीन मुस्लिम समाज के प्रतिष्टित व्यक्तियों के साथ वार्ता कर मामला सुलझा लिया गया था वही
वही नफीस अहमद का कहना है
कि सुशील तिवारी में इंसुलेटर मशीन उपलब्ध है यदि किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होती है उसका वही दाहसंस्कार वहां किया जाना चाहिए दाहसंस्कार का विरोध से क्षेत्रीय लोगों ने संक्रमण न फैल जाय इस भय के कारण किया। मुक्तिधाम के निकट ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है एवं संक्रमित शव को लाने लेजाने आबादी के बीच से वाहन को गुज़रना पड़ता है। जबकि सुशील तिवारी में इंसुलेटर मशीन उपलब्ध है इनका दाह संस्कार वहां किया जाना चाहिए।
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को पूर्व में भी ज्ञापन प्रेषित किया था जिसमे निवेदन किया था कि स्थानीय निवासियों की परेशानी को देखते हुए दाहसंस्कार सुशीला तिवारी में किया जाय
कार्यक्रम में कुलदीप अंबेडकर सिराज अहमद नफीस अहमद खान अंकित कृष्ण कुमार धीरज गुप्ता जीशान शिवा विशाल आदि उपस्थित थे।
