
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी में यातायात का सुचारू रखने की दृष्टि से एन सी सी कैडेट 48 जांबाज जिसमे लडकिया एवं लड़के भी देखेंगे शहर के यातायात व्यवस्था शहर के मुख्य चौराहों पर एनसीसी कैडेट्स के जाबाजो को भी तैनात किया गया है जोकि शहर में दो पहिया वाहन एवं अनावश्यक रूप से घूम रहे वाहनों की रूटिंग चैकिंग करना दो पहिया वाहन पर दो सवारी ,बिना हेलमेट एवम बाजार छेत्र में प्रतिबन्धित स्थानों पर वाहनों के प्रवेश न करने वाहनों को पार्किंग में लगाने एवं

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिये मास्क पहन कर घरों से बाहर निकले, अनावश्यक कार्य न होने पर घरों में ही रहे अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर आये और साथ ही भीड़ एकत्रित न करे खरीदारी करते वक़्त शोशल डिस्टेन्स का पालन करे इत्यादि
