


रिपोर्टर युसूफ वारसी

नैनीताल :- क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल श्री विजय थापा के पर्यवेक्षण एवं महेश चंद्र कांडपाल प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के नेतृत्व में आज दिनांक 05 अगस्त 2020 को जनपद नैनीताल की विभिन्न चुनौतियों से निपटने हेतु दंगा नियंत्रण दल की ड्रिल करायी गयी। उक्त दल पुलिस लाइन नैनीताल में रिजर्व रहते हुए जनपद स्तर पर शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति में तत्काल रूप से प्रभावी रहेगा।
आप भी रहे भडकाऊ बयान व पोस्ट से रहे दूर कानून व्यवस्था का रखे ध्यान
जनपद नैनीताल की सम्मानित जनता से अनुरोध कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा जाति ,धर्म विशेष के विरूद्व कोई भडकाऊ बयान या पोस्ट डालकर टिप्पणी की जाती है तो उसके नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर वैघानिक कार्यवाही की जायेगी। नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया में माॅनिटरिंग की जा रही है।
