


ब्यूरो चीफ जावेद ज़ैदी

रामपुर में रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में परेड का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर महोदय श्री शगुन गौतम द्वारा परेड की सलामी ली गयी। परेड में लगे पुलिस कर्मियों का टर्न आउट चैक किया गया। परेड के उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित कैन्टीन, मनोरंजन कक्ष, चिकित्सालय पुलिस लाइन, एम0टी0 शाखा, जिम, मैस एवं पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया। श्री सत्यजीत गुप्ता सहायक पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन/स्वार महोदय द्वारा पुलिस लाइन के मैस में खाना खाकर उसकी गुणवत्ता को चैक किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर महोदय द्वारा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जनपद रामपुर में डायल-112 में लगे चार पहिया वाहनों एवं उनमें लगे उपकरण को चैक किया गया तथा प्रभारी डायल-112 को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
