कालाढूंगी संघर्ष वेलफेयर सोसायटी की और से हर साल की भांति बढ़ती ठंड को देखते हुए ठिठुर रहे गरीब असहायों को कंबल वितरण किए गए।संघर्ष सोसायटी ने शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों व नगर में कंपकंपा देने वाली ठंड में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम बताया। ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की संघर्ष वेलफेयर सोसायटी ने गरीबों का दर्द समझ गरीबों व असहायों के बीच कंबल बांटे। कंबल वितरण के दौरान संघर्ष वेलफेयर सोसायटी ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना हमारी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा जितना हो सके हम अब असहायों को ठंड से मरने से बचाएंगे । हम सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम कर जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण करंगे। गरीबों वंचितों के लिए काम करने वाली संस्था संघर्ष वेलफेयर सोसाइटी ने शनिवार को विकलांग एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए इस दौरान मयंक गुप्ता, निखलेश जोशी, नीरज कांडपाल, भुवन पांडेय, अमित अग्रवाल , सतोश चोधरी , आदि शामिल थे।।