हल्द्वानी में आज शांति व्यवस्था ड्यूटी में उप निरीक्षक मनोज पांडेय कांस्टेबल अमनदीप सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा माजिद अली पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी नमरा मस्जिद के पास उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 25 वर्ष को मय सट्टा सामग्री सट्टा पर्ची, पेन, रजिस्टर, व नकदी ₹ 1030/- के दानिश के बगीचे से गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर युवक के विरुद्ध मुुकदमा जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है। युवक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।