![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241103-WA0003.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240815_071702.jpg)
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230209-WA0011.jpg)
रिपोर्ट – युसूफ वारसी
खबर – (1)
सट्टे की खाई-बाडी करते हुए थाना बनभूलपुरा ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
थाना वनभुलपुरा क्षेत्र अंतर्गत रात्रि गश्त के दौरान कानि अमनदीप सिंह व कानि० प्रकाश शर्मा के द्वारा लाइन नम्बर 17 वनभुलपुरा के पास युवक निवासी लाइन नम्बर-18 थाना बनभूलपुरा को इनराइड़ फोन के माध्यम से सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार युवक के कब्जे से 1220 रूपए, इनराइड फोन बरामद किया गया तथा युवक के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया . युवक को समयानुसार माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।
खबर – (2)
3.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री जितेंद्र सोराडी़ चौकी प्रभारी राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा एक व्यक्ति चंद्रपाल उर्फ लालू पुत्र रामकिशोर निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा उम्र 21 वर्ष के कब्जे से कर गोला गेट राजपुरा दूसरी ठोकर के पास गिरफ्तार किया गया उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या:- 488/20 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।जहा एक और पुलिस के द्वारा नशा और सट्टे को लेकर युद्ध स्तर पर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी और नशा खोरो और सट्टे बाजो के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं ।
रोज ही कोई ना कोई आये दिन जेल जाते दिख रहा है, मगर फिर भी सट्टा खोर और नशा खोर कम होते नहीं दिख रहे हैं नाही इन पर कोई पुलिस का असर दिख रहा है जेल जाने के बाद आदमी को सुधर जाना चाहिए, लेकिन सुधरने के बजाय जमानत होते ही फिर वे उसी काम में लगे दिखाई देते हैं ।
आखिर कब थमेगा समाज में घुल रहा ये जहर कब जागेगा इंसान , कब जागेगा उसका जमीर ।आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है ,आखिरकार कब कसी जाएगी इस पर शक्ति से नकेल । आखिरकार कौन है इन सब का जिम्मेदार । आप, हम, या फिर ये समाज । ये बहुत बड़ा इंसानी जिंदगी के साथ हो रहा है खिलवाड़ जिसके लिए आप , हम और समाज को खुद ही जागना पड़ेगा तब कहीं जाकर उम्मीद का सितारा जागेगा ,जिससे समाज मे एक नयी सुबह की पहली किरण जो उम्मीद बनकर उभर कर सारे समाज को अंधकार से दूर करेगी ।
![](https://corbetbulletin.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-08-15_11-41-45-978.jpg)