आज बहेड़ी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया ,ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर अपनी मांगों को रखा
रिपोर्टर- शाहिद अंसारी
बरेली के बहेड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अताउर्रहमान के नेतृत्व में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने
राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र को सौपकर अपनी मांगों को रखा और केंद्र सरकार व राज्य सरकार की नीतियों ने खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया |इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह,
नगर अध्यक्ष लईक चांदनी,जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, विजय दत्त शर्मा।महासचिव हाशिम अली,,नगर मिडिया प्रभारी फरीद अंसारी,शकील कुरेशी,नावेद खां,युवजन ।सभा के अध्यक्ष इमरान रजा,आसिफ नेताजी पुष्पेन्द्र चौधरी,नगर सभा अध्यक्ष अनूप पांडे इरशाद साबरी।लाइनपार से तस्लीम अंसारी ठेकेदार लाईक उस्मानी और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।