समाजसेवी ने किया तेरह गरीब कन्याओं का नि:शुल्क विवाह
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा के सुनपहर गांव में गुरुद्वारा हरगोविंद सिंह साहेब के प्रांगण में 13 गरीब कन्याओं को घर गृहस्थी से संबंधित सभी सामान देकर विधिवत तरीके से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि भारतीय मूल सुनपहर गांव निवासी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता संदीप ग्रेवाल उर्फ सन्नी तथा भाई अमनदीप ग्रेवाल पुत्र बलराज सिंह ग्रेवाल कनाडा में निवास करते हैं लेकिन अपने गृह क्षेत्र में प्रतिवर्ष गरीब कन्याओं का कन्यादान कर नि:शुल्क विवाह का आयोजन करते रहते हैं । इसी क्रम में उन्होंने 13 विभिन्न धर्मों व जाति से संबंधित गरीब कन्याओं का निःशुल्क विवाह कार्यक्रम कंचनपुरी सोसायटी के अध्यक्ष जसविंदर सिंह उर्फ पप्पू की देखरेख में संपन्न कराया जिसमें लगभग 13 लाख रुपए खर्च हुए । कार्यक्रम में वर-वधू पक्ष के समस्त बारातियों व रिश्तेदारों को सम्मान के साथ भोजन भी कराया गया साथ ही दो गरीब लोगों के आंखों के ऑपरेशन हेतु धन राशि भी प्रदान किया। कार्यक्रम संचालक जसविंदर सिंह ने बताया कि संदीप ग्रेवाल मेरे सहपाठी रहे हैं
आज से 26 साल पहले वह कनाडा चले गए थे और वहीं के एनआरआई हैं लेकिन फिर भी वतन की मिट्टी को नहीं भूलते हैं हर वर्ष यहां पहुंचकर गरीब लोगों को निःशुल्क ऑपरेशन व निःशुल्क कन्या विवाह आदि जैसे सामाजिक कार्यक्रमों को अंजाम देते रहते हैं परंतु इस बार कोरोना संक्रमण के चलते यहां नहीं पहुंच पाए इसके बावजूद भी उन्होंने सारा कार्य मेरे द्वारा संपन्न कराया इस कार्य हेतु मैं भाई ग्रेवाल को धन्यवाद करता हूं।
आज से 26 साल पहले वह कनाडा चले गए थे और वहीं के एनआरआई हैं लेकिन फिर भी वतन की मिट्टी को नहीं भूलते हैं हर वर्ष यहां पहुंचकर गरीब लोगों को निःशुल्क ऑपरेशन व निःशुल्क कन्या विवाह आदि जैसे सामाजिक कार्यक्रमों को अंजाम देते रहते हैं परंतु इस बार कोरोना संक्रमण के चलते यहां नहीं पहुंच पाए इसके बावजूद भी उन्होंने सारा कार्य मेरे द्वारा संपन्न कराया इस कार्य हेतु मैं भाई ग्रेवाल को धन्यवाद करता हूं।