समाजसेवी संगठन यूके ने चलाया स्वच्छता अभियान
रिपोर्ट- मो० ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में रविवार को समाजसेवी संगठन यूके ने चलाया स्वच्छता अभियान को समाज सेवी संगठन यूके हल्द्वानी ब्लॉक के गौलापार ग्राम सभा की गोविंद ग्राम राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा वह उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया
क्योंकि इस विद्यालय में और इसके आसपास बहुत गंदगी थी बड़ी बड़ी झाड़ियां होचुकी थी जिन्हें साफ कर दिया गया कूड़े में प्लास्टिक की थैलियां डिस्पोजल गिलास गंदे कपड़े वह प्लास्टिक की थैलियां आदि जैविक अजैविक कूड़ा था 1 कुंटल 10 किलो कूड़ा एकत्र किया
क्योंकि इस विद्यालय में और इसके आसपास बहुत गंदगी थी बड़ी बड़ी झाड़ियां होचुकी थी जिन्हें साफ कर दिया गया कूड़े में प्लास्टिक की थैलियां डिस्पोजल गिलास गंदे कपड़े वह प्लास्टिक की थैलियां आदि जैविक अजैविक कूड़ा था 1 कुंटल 10 किलो कूड़ा एकत्र किया
तथा आसपास के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया गया
तथा आसपास के लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक भी किया गया
स्वच्छता अभियान में हेमंत गोनिया वंश गोनीया अतुल बिष्ट पूजा बिष्ट भावना बिष्ट प्रियंका बिष्ट जया बिष्ट अनामिका बिष्ट पलक बृजवासी मंगली देवी मीनाक्षी बिष्टहै समाज सेवी संमगठन हर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाता है
स्वच्छता अभियान में हेमंत गोनिया वंश गोनीया अतुल बिष्ट पूजा बिष्ट भावना बिष्ट प्रियंका बिष्ट जया बिष्ट अनामिका बिष्ट पलक बृजवासी मंगली देवी मीनाक्षी बिष्टहै समाज सेवी संमगठन हर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाता है
और संकल्प लिया है कि हम संपूर्ण गौलापार को भी स्वच्छ बनाएंगे जो भी अभियान से जुड़ना चाहता है वह मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क करें।
और संकल्प लिया है कि हम संपूर्ण गौलापार को भी स्वच्छ बनाएंगे जो भी अभियान से जुड़ना चाहता है वह मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क करें।