


रिपोर्टर रवि गोपाल बर्गली

उत्तराखंड नैनीताल जिले के भुजियाघाट चौराहे पर। समाज सेवी संगठन यूके द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान सुबह से दोपहर तक चला अभियान में नाली और गधेरे से कूड़ा निकालकर कट्टो में भरा गया कूड़े में प्लास्टिक की थैलियां चिप्स के पैकेट पॉलीथिन कांच प्लास्टिक की बोतले गंदे कपड़े आदि थे जिन्हें कट्टों में भरा गया
और 52 कट्टे कूड़ा निकाला गया अभियान में समाजसेवी हेमंत गोनिया नवीन चंद्र कांडपाल नितेश बिष्ट मोहित कुमार शुभम जीना अमर सिंह गर्वित कांडपाल राजेंद्र सिंह बिष्ट ने सफाई अभियान चलाया सफाई अभियान के बाद पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया समाज सेवी संगठन यूके हर रविवार को स्वच्छता अभियान गरीबों को राशन बांटना और सैनिटाइज छिड़काव अभियान करता है आप भी अभियान से जुड़े मोबाइल नंबर 98972 13226 पर संपर्क करें समाज हित पर
