सांसद वरूण गांधी ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में चौपाल लगा कर जनता की जनसमस्याओं को सुना।वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
बहेड़ी लोकसभा से बहेडी विधान सभा मे पीलीभीत से सांसद मा० श्री वरुण गाँधी ने किया तूफानी दौरा गांव मनुनागर , बकैनिया , रहपुरा , हरहरपुर , सिगतरा, कनमन , पुरैनाताल , जाफरा, सिंधौरा , भुलाभूलनिया , दीननगर , राठ, आदि गाँव गाँव जाकर की नुक्कड़ सभाये लोगो की सुनी शिकायते । भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के वारे मे विस्तार से लोगो को बताया सांसद जी ने कहा कि किसान विल किसान विरोधी नही किसानो के हक मे है विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही इस लिय किसानो को भड़का रहा है विपक्ष वही सांसद वरुण गाँधी ने मा० मोदी जी की जमकर तरीफ की कहा मोदी जी के नेत्रत्व मे देश बहुत आगे बढ़ रहा है
आज कोई भी देश भारत से आख से आख मिलाकर बात नही कर सकता है हम अपने दुश्मन देशो को उसी की भाषा मे जबाब देने को हर समय तैयार है अब भारत किसी देश से झुकने वाला नही सांसद वरुण गाँधी जी ने कहा मेरा शरीर जरुर दिल्ली रहता है लेकिन मेरा मन हमेशा पीलीभीत बहेडी के लोगो मे लगा रहता है मै हर समय लोगो के दुख दर्द मे साथ हूँ । वही दीननगर गाँव मे कुछ लोगो बहेडी पुलिस की शिकायत की लोगो ने कहा बहेडी पुलिस मोटी रकम लेकर अवैध कवाडे चलवा रहा है लोगो ने कहा कि किसानो के ट्रैक्टर ट्राली मोटर साईकिल जमकर चोरी हो रही है और रातो रातो अवैध चल रहे बहेडी मे कवाड़खानो मे कट जाते है जिससे क्षेत्र के किसान काफी परेशान है ।
जिस पर सांसद वरुण गाँधी जी भड़क गये लोगो से कहा मै 16 और 17 मे फिर बहेडी आ रहा हूँ इसकी जाँच करा कर कार्यवाही कराता हूँ । गाँव जाफरा मे कोटेदार की जमकर शिकायत लोगो ने की कि कोटेदार कम राशन देता है और रुपये अधिक लेता है