


ब्रेकिंग न्यूज़
सीओ रामानंद राय बहेड़ी ने पढ़ाया शांति का पाठ थाना देवरनिया में रही पीस कमेटी की मीटिंग
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
बरेली के थाना देवरनिया परिसर में आज

सीओ बहेड़ी रामानंद राय की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें प्रभारी निरीक्षक देवरनिया दयाशंकर के द्वारा आगामी त्योहार कावड़ यात्रा, ईदुलजुहा व रक्षाबंधन को मद्देनजर रखते हुए सभी कावड़ जत्थेदार व डी.जे संचालकों व संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर सभी को शासन व आलाअधिकारियों द्वारा दिये गए आदेशों-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं दिशा-निर्देशो का पालन करने की अपील की गई,इस मौके पर थाना क्षेत्र के तमाम गणमान्य व जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे
