


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्धानी में रामपुर रोड स्तिथ अग्रवाल इंड्रस्ट्रीज़ ( तेल मिल ) पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा की गई छापेमारी जानकारी के अनुसार एक उपभोक्ता के द्वारा अग्रवाल इंड्रस्ट्रीज़ से स्वयं निर्मित खाद्यय सरसो तेल खरीदा गया था लेकिन उपभोक्ता को खाद्य तेल में मिलावट होने की शंका होने पर उपभोक्ता के द्वारा प्रदेश के मुखिया को सी एम पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई।
जिसके बात सी एम पोर्टल के माध्यम से खाद्य आपूर्ति विभाग के अधीकरियो के पास सूचना पहुँचने पर खाद्य आपूर्ति विभाग के कैलास टम्टा, आर के शर्मा एव अन्य अधीकरियो के द्वारा मौके पर पहुँच तेल मिल का निरीक्षण किया गया एव कार्य स्थल पर बहुत सी अनिमितताये मिलने पर सख्त हिदायत दी गई वही सरसो के तेल में मिलावट की शंका को लेकर बोतलों में बार सेम्पलिंग की गई एव अधीकरियो द्वारा बताया गया
जो भी तेल व अन्य सामग्री ली गई है लेब से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी मौके पर मंगल पड़ाव चौकी के इन्चार्ज कैलाश नेगी भी उपस्तिथ थे।
