


रिपोर्टर – शाहनवाज मलिक

हल्द्वानी शहर में हो रही भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हो रहे हैं तपते सूरज की किरणें जब धरती पर पड़ती हैं तो हर जगह गर्म होकर जमीन तपने लग जाती है जिससे लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है लोग पेड़ों की छांव में खड़े होने पर मजबूर हो रहे हैं
और वहीं पर अपने दोपहिया वाहन को पेड़ के ही छांव में ही पार्क करते हैं दोपहर के समय चलने वाली लूं से महिलाएं भी परेशान रहती हैं आपको बताते चलें कि लॉक डाउन के चलते हैं सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही बाजार खुलने का समय है इसीलिए जो भी आवश्यक वस्तु होती है वह जनता उसी समय लेने निकलती है और वही समय धूप का होता है लू चलने का होता है शाम के समय सभी बाजार के प्रतिष्ठान बंद हो जाते हैं इसलिए लोगो का दोपहर में निकलना को मजबूर रहती है
