


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी ;- के एसडीएम कोर्ट में युवा नेता रोहित कुमार के द्वारा एसडीएम के माध्यम से प्रदेश की सरकार के लिए एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें रोहित कुमार का कहना है कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 के मद्देनजर 22 मार्च 2020 से पूर्णता लॉकडाउन 3 माह तक सरकार के आदेश अनुसार बिजली एवं स्कूल फीस अधिक माफ किये जाने के निर्देश दिए गए थे तथा शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार के द्वारा कहां गया था कि जो भी स्कूल अभिभावकों से स्कूल की फ़ीस वसूलने के लिए दबाव बनाएंगे उनके खिलाफ एवं स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
परंतु प्रदेश सरकार के आदेशों एवं शिक्षा मंत्री के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए स्कूलों के द्वारा अभिभावकों के व्हाट्सएप एवं अन्य साधनों से फीस जमा करने के आदेश भेजे जा रहे एव बिजली विभाग में लॉकडाउन के दौरान जो बकाया बिल थे उनको जोड़ कर बिजली विभाग द्वारा आम जनता पर दबाव बनाया जा रहा है जिसको लेकर रोहित कुमार के द्वारा उच्च अधीकरियो के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहां गया के वैश्विक महामारी के चलते आम आदमी की कमर टूटी है दूसरी ओर स्कूल एवं विधुत विभाग द्वारा हजारों के बिल भरने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है जो कि प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।
