



संपादक मुस्तज़र फारूकी कॉर्बेट बुलेटिन
कालाढूंगी स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम नगर के तमाम हुए होम कोरंटिन व बगीचे के लोगो का स्वास्थ्य चेकव किया जा रहा है सुबह अपनी ड्यूटी पर यह कोरोना योद्धा अस्पताल में ही नहीं बल्कि नगर के वार्डो व जिले के बॉर्डर गड्डपू चौकी पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस कर्मियों के द्वारा गाड़ी में जो अन्य राज्यों व दूसरे जिलों से आने बाले लोगो का स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी व डॉक्टर अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की कोविड-19 टीम ने सुबह से नगर व आसपास के लीची आम के बगीचे भर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । लगातर ड्यूटी पर तैनात कुछ जवान ऐसे है जो ड्यूटी पर होने के कारण अपना चेकअप नहीं करवा सके है । चेकअप न होने के कारण पुलिस के जवानों को भी डर सता रहा है। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी सावधानी बरतने हुए लोगो को तो हिदायतें दी जा रही है। कोरोना वायरस के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इधर थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने जनता से भी अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें। पुलिस लगातार अपने फर्ज को निभा रही है। कोरोना वायरस के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है।


