
रिपोर्टर शाहिद अंसारी
बरेली हजियापुर पर मैं बगैर डिग्री के मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले झोलाछाप के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इस इलाके से जुड़ने वाले 28 राष्ट्रों और गलियों को भी सील कर दिया गया है सुरक्षा के साथ सामुदयिक संक्रमण कि आशका खत्म करने के लिए इन रास्तों पर आवाजाहो पूरी तरह बंद रहेगी इसके लिए पीएसी तैनात करने के साथ अलग-अलग शिफ्ट में 160 पुलिसवालों को भी ड्यूटी लगाई गई है झोलाछाप में संक्रमण की पुस्टि के बाद पुलिस प्रशासन ने हजियापुर में छटस्मीट के बाद अनुरूप सारे बंदोबस्त शुरू कर दिया है पुराना शहर के हजियापुर से सेठ मोहल्लों से पूरी तरह अलग अलग किया जा रहा है इसके लिए तमाम गलियों और मुख्य रास्तों पर जगह-जगह बैरियर के साथ निकट ड्यूटी लगाई गई है इन पर 20 सब इंस्पेक्टर समीत 160 पुलिसकर्मियों तीन शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात किया गया है

