


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल


एक लक्ष्य एक ही नारा हरितक्रान्ति की अलख जलाना है घर घर पेड़ लगाना हैं – विजया लक्ष्मी चौहान….
हल्द्वानी :- के रेनॉल्ट शोरूम बरेली रोड में हरेला पर्व से पूर्व हर घर पेड़ मुहिम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रेनॉल्ट शोरूम के स्वामी विक्रम सिंह एव विजया लक्ष्मी चौहान के द्वारा वन विभाग के रेंजर मदन सिंह विस्ट को भेंट को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं नगर निगम मेयर डॉ जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, मदन सिंह बिष्ट ,प्रदीप बिष्ट ,डॉ अनिल कुमार (डब्बू ), शंकर कोरंगा को भी पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान मदन सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमको वन संरक्षण करना एवं पर्यावरण को दूषित होने से बचाने हेतु पेड़ों को लगाकर हरित क्रांति लाना है पर्यावरण को बचाना है हमारा कर्तव्य है कि हम कम से कम प्रत्येक घर में एक पेड़ अवश्य लगाएं जिससे आने वाले समय में हमारे बच्चे प्रदूषण मुक्त वातावरण में सांस ले सकें आज के मशीनी युग में विकास के नाम पर लगातार पेड़ों को काटा जाना प्रकृति एवं पर्यावरण के लिए शुभ संकेत नहीं है आज के समय में पहाड़ों पर पर्यटन की दृष्टि से रिसोर्ट होटलों के बेतहाशा निर्माण के कारण जंगलों को काट कर हरियाली को कंक्रीट के बिल्डिंगो में तब्दील किया जा रहा है वहीं यातायात सुविधाओं के नाम पर सड़कों के निर्माण करने हेतु पेड़ों को काट निरंतर हरियाली को समाप्त किया जा रहा है
जो कि आने वाले समय में गंभीर परिणामों को उजागर करेगा वही मेयर का कहना है कि जन जन तक संदेश पहुंचाना है पर्यावरण को बचाना है देश में हरित क्रान्ति को ध्यान में रखते हुए हम सभी को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा कार्यक्रम के दौरान हर घर पेड़ संस्था की महामंत्री विजया लक्ष्मी चौहान ने बताया कि हरेला पर्व को लेकर हमारी संस्था द्वारा दो हज़ार पेडों को लगाने का लक्ष्य रखा है एवम पर्यावरण को लेकर अपने विचार रखें उनका कहना है कि कोविड 19 के चलते वातावरण दूषित होने के कारण लोगों में बीमारी अपना घर कर गई हम घर घर जाकर पेड़ पहुंचाएंगे जनता को जागरूक करेंगे कि हम को हर घर पर लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है पर्यावरण बचाना है उनका कहना है कि प्रदूषण के कारण राजधानी दिल्ली अत्यधिक प्रदूषित हो गई है जिसके परिणाम गंभीर बीमारियों के चलते भयँकर स्तिथि उत्तपन्न हो गई है यदि हम को आने वाले कल को सवारना है अपने बच्चों को प्रदूषण से बचाना है तो हमको पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए हर घर पेड़ लगाना हरियाली को बचाना यही हमारी मुहिम होनी चाहिए कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर योगेंद्र पाल सिंह रौतेला प्रदीप बिष्ट बहादुर सिंह डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू शिव शंकर कोरंगा तन्मय रावत ,वही रेनॉल्ट शोरूम के कर्मचारी धर्मेंद्र सक्सेना, जगतराम, दीपक पांडे ,दीक्षा बिष्ट, गुंजन रौतेला ,उत्तम सूर्या,योगेश , एकता महतोलिया, ज्योति बोहरा मनोज सिंह अंबा दत्त ,भुवन सिंह हिमांशु आदि लोग मौजूद थे
