


रिपोर्टर :-जफर अंसारी


हल्दूचौड़ की होनहार छात्रा नेहा बिष्ट ने किया क्षेत्र का नाम रोशन…
हल्दूचौड़ की चिल्ड्रन्स एकेडमी सेंकंड्री स्कूल हल्दूचौड़ में कक्षा 10 की टॉपर नेहा बिष्ट ने उत्तराखंड की मेरिट लिष्ट में 14 वां स्थान व जिले में 5 वां स्थान प्राप्त किया है।
परिणाम आने के बाद क्षेत्र के लोगो का उनके घर आकर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया तो वही होनहार छात्रा के परिजनों ने छात्रा को मिठाई खिला कर हौसला अफजाई करते हुए उज्ज्वल भविष्य कि कामना की ।
वही होनहार छात्रा नेहा बिष्ट ने अपनी सफलता के विषय में बताते हुए कहा की उन्होंने चिल्ड्रन्स एकेडमी विद्यालय के अनुभवी शिक्षक व माता-पिता के अनुशासन में पढाई करके यह उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा की उनकी रूचि किताबे व संगीत में है साथ ही अपनी मेहनत व लगन से भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती है ।
गौरतलब है कि नेहा बिष्ट के पिता रिम्पी बिष्ट एक पत्रकार है जबकि माता सुनीता बिष्ट पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य है।
उनकी इस उपलब्धि पर तमाम जनप्रतिनिधियो ने होनहार छात्रा के उज्ज्वल भविष्य के लिये बधाई दी है ।
