चरस के साथ चाची व भतीजा गिरफ्तार
अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस को भारी मात्रा में बरामद हुई चरस, पकड़ी गई महिला पूर्व में भी दो बार अवैध शराब बेचने के आरोप में जा चुकी हैं जेल, महिला का बेटा चंपावत से लेकर आता है चरस की बड़ी खेप, पुलिस जांच में जुटी
हल्द्वानी कालाढूंगी। अवैध शराब के खिलाफ लामाचौड़ क्षेत्र में छापा मारने गई मुखानी पुलिस को शराब तो नहीं मिली बल्कि 1.144 ग्राम चरस के साथ रंगेहाथ चाची व भतीजे को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 15 हजार की नगदी भी बरामद हुई। बताया जा रहा पकड़ी गई महिला पूर्व में भी शराब बेचने के आरोप में दो बार जेल जा चुकी है। पुलिस ने दोनो चाची व भतीेजे के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में एसआई मंजू ज्याला सहित पुलिस टीम
ने अवैध शराब की शिकायत पर लामाचौड़ क्षेत्र में छापेमारी की तो पुलिस टीम को वहां से अवैध शराब तो नहीं मिली बल्कि 1.144 ग्राम चरस बरामद हुई जबकि पकड़े गए आरोपियों के पास से बेची की चरस के 15 हजार की नगदी भी मिली।
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि चन्द्र किरन पत्नी पुरन चन्द्र निवासी नाथुपुर पाडली लामाचैड़ के पास से 604 ग्राम व धर्मेंद्र सागर पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी नाथुपुर पाडली लामाचौड़ के पास से 540 ग्राम चरस बरामद हुई।
थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनो आरोपी चाची व भतीजे है। पिछले कापफी समय से अवैध शराब का करोबार कर रहे है। उन्होंने बताया कि महिला शराब बेचने के आरोप में दो बार जेल जा चुकी है।
बताया जा रहा कि पकड़ी गई महिला का बेटा अमन सागर चरस की बड़ी खेप चंपावत से हल्द्वानी लेकर आता है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि शराब के साथ व चरस का भी कारेाबार भी करते है और चंपावत से एक पार्टी से चरस की भारी खेप सस्ते दामों में खरीदकर लाते है और उसे यहां पर महंगे दामो में बेचते है। पुलिस ने चरस तस्कर चाची व भतीजे के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया। वहीं पुलिस महिला के बेटे अमन की तलाश में भी जुट गई है।