हल्द्वानी बनभूलपुरा लॉकडाउन अवधि के दौरान निम्न दुकान खुली पाई गई जो आवश्यक वस्तु के अंतर्गत नहीं आतीं , जिस कारण निम्नलिखित दुकानों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10,00-10,00 का चालान किया गया । दुकान-स्वामी द्वारा लिखित आश्वासन
दिया कि भविष्य में लाक-डाउन का उलंघन नहीं करेगा ।बालाजी इलेक्ट्रॉनिक- निकट केमूआजम मेडिकल – मौहम्मदी चौक के पास कामुनिकेशन- निकट केमूअरूण मोबाइल- निकट बस स्टैंड वही बनभूलपुरा पुलिस में रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के समय पटरियों पर बैठे लोगों को खदेड़ा बनभूलपुरा पुलिस सख्ती से करा गई है लॉकडाउन का पालन आवश्यक रूप से किसी को भी घरों से नहीं आने दे रही है बाहर बनभूलपुरा एसओ सुशील कुमार एसआई मंगल सिंह एसआई राजेश यादव एसआई सुजीत राठौर कांस्टेबल प्रवेश महिला एसआई हदीस सभी लोग मिलकर बंधुर पुरा के क्षेत्र में जाकर लोगों को लॉक दाम का सख्ती से पालन करने की कर रहे हैं अपील किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से घर के बाहर नहीं होने दे रहे खड़ा बनभूलपुरा पुलिस ने दिखाई सख्ती लॉकडाउन का हो रहा है सख्ती से पालन