


रिपोर्टर अतुल

हल्द्वानी तीन लोगो ने दिया संघीन वारदात को अंजाम
बनभूलपुरा क्षेत्र में लाल स्कूल के भोलू ,इकबाल एवं अखलाख पुत्र मुन्ना नामक युवाओ के द्वारा रिज़वान इल्यास पुत्र इल्यास अहमद को मारा चाकू सूत्रों से ज्ञात हुआ कि 2 दिन पहले लड़ाई झगड़े का मामला होने के कारण इस युवक को आज बुला कर घर चले गए
जिसके पश्चात इन पर चाकू से हमला किया गया बेस हॉस्पिटल लाया गया है अभी इलाज जारी है जैसा कि आप तस्वीरो मैं देख सकते के उन दो व्यक्तियो ने किस तरह से इस शख्स के चाकू से हमला किया है इन लड़को ने कानून की परवाह न करते हुए इस वारदात को अंजाम दिया
