कालाढूगी कालाढुंगी रेंज के वार्ड नंबर सात हुड़किया गांव के जंगल के पास मे जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। रविवार की देर रात्रि हाथियों ने किसानों की कई बीघा गेहूँ की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया है। इससे काश्तकार खासे चिंतित हैं। आबादी क्षेत्र में सुरक्षा के प्रति दहशत है। प्रभावित ग्रामीणों ने फसलों की सुरक्षा के साथ हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है जंगलों से लगे इलाकों में हर वर्ष जंगली हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाते रहे हैं। कालाढुंगी रेंज की सीमा से लगे गांव हुड़किया गांव व नगर के वार्ड नंबर 7 में पिछले एक हफ्ते से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है। हाथियों का झुंड शाम ढलते ही और कभी तो दिन में ही आबादी से लगे इलाकों में घुस जाता है। हाथियों ने अभी तक करीब के किसानों की कई बीघा भूमि पर खड़ी गेहू की खड़ी फसल तबाह कर दी है। जंगली हाथियों ने जंगल किनारे गांव के लोगो की फसल नष्ट कर दी। प्रभावित ग्रामीणों ललित जोशी तारा सिंह किसानो ने वन विभाग से जंगली हाथियों के आतंक पर अंकुश लगाने के लिए पुख्ता उपाए करने की मांग की। उन्होंने फसलों को हुए नुकसान के मुआवजा दिलाने की मांग की। वही हाथियों के झुंड ने वन सीमा क्षेत्र के साथ लगी आबादी क्षेत्र में जमकर तांडव मचाया है। खेतों में खड़ी गेंहू की फसल को रौंद दिया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने बताया विभाग अपनी और से हाथियों को खदेड़ने का पूरा प्रयास कर रहा जंगली जानवरों को रोकने के लिये जंगल से सटे तारबाड़ लागये जायँगे