हाथी दांत के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
रुद्रपुर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और वन विभाग ने हाथी दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आठ किलो के दांत की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये है।बुधवार को स्पेशल टास्क फोर्स, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वन प्रभाग ने संयुक्त रूप से रुद्रपुर-काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास चार वन्यजीव तस्करों को हाथी दांत के साथ गिरफ्तार किया।
उक्त हाथी दांत को पढ़किया पीपलपड़ाव रेंज तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के जंगल से लाया गया है। मृत हाथी की खोजबीन पर एसटीएफ व वन प्रभाग की टीम जंगल रवाना हो गई है। हाथी के शिकार के संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। आठ किलो के हाथी दांत की कीमत एक करोड़ रुपये है।
पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम श्रवण कुमार निवासी गूलरभोज थाना गदरपुर, ऋषि कुमार निवासी आदर्शनगर धनपुर थाना गदरपुर, सुरजीत निवासी नई बस्ती गूलरभोज थाना गदरपुर और शमशेर सिंह उर्फ शंभू निवासी पकड़िया गूलरभोज थाना गदरपुर बताया है।
