


रिपोर्टर हनीफ़ अंसारी

हल्द्वानी :- का समाज सेवी संगठन यूके ने चलाया सैनिटाइज अभियान अपने संसाधनों से सैनिटाइज अभियान सुबह 11:00 से 3:30 बजे तक चला वीर भट्टी नैनीताल को पूर्ण रूप से वीर भट्टी दुकानों को को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया दुकानों, नालियों और नाला को विशेष रूप से सैनिटाइज किया तल्ला सेंटरियम खू पी गांव हनुमान मंदिर भूमि धार भवाली सेनेटोरियम को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया
समाजसेवी हेमंत गोनिया राजेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा अपने संसाधनों से भवाली क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी जगदीश नेगी के विशेष आग्रह पर आज समाजसेवी हेमंत गोनिया इस क्षेत्र पर सैनिटाइज अभियान करने पहुंचे जगदीश नेगी जी द्वारा हेमंत गोनिया और राजेंद्र सिंह बिष्ट के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद , कहां समाज समाज सेवी संगठन नैनीताल जिले में अपने संसाधनों से लगातार हर रोज सैनिटाइजर अभियान चला रहा है विभिन्न क्षेत्रों पर
