


रिपोर्टर रवि गोपाल बर्गली

नैनीताल के ओखल कांडा गोनीयारों के निवासी हेमंत गोनिया हाल निवासी हल्द्वानी लगातार समाज सेवा पर्यावरण के लिए हर रविवार को स्वच्छता अभियान वह लगातार सैनिटाइज अभियान चला रहे हैं अपने संसाधनों से अब तक सैकड़ों गाड़ियों को सैनिटाइज कर चुके हैं नैनीताल जिले के कई सरकारी कार्यालयों को भी सैनिटाइज कर चुके हैं सैकड़ों घरों को सैनिटाइज कर चुके हैं गरीबों को राशन भी बांट रहे हैं कोई एनजीओ नहीं कोई सरकारी ऐड नहीं यह बात सत्य है हम जैसा कोई काम नहीं कर रहा है हम अपनी तारीफ नहीं कर रहा हूं आप एक बार हमारे कामों की सर्वे करा कर देख ले आपको यकीन हो जाएगा लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं लॉकडाउन में हम लोग नदी नालों को सफाई कर कूड़ा कचरा निकाल रहे हैं क्या हमारा घर नहीं हमें नहीं होगा करो ना हमारा भी परिवार है घर पर अलग कमरा बना रखा है घरवाली ने अलग खाना कोई नहीं आता हमारे पास कितना दुख होता होगा हमें बच्चे भी पास नहीं आते लेकिन लगे हैं समाज सेवा में पूरी टीम की गाड़ियों का तेल रोज का और दिन में खाने का अलग यह भी खर्चा मैं खुद उठा रहा हूं ताकि समाज बच सके कोरोनावायरस से यही हमारी सोच है यही हमने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है चाहे हमारी जान भी चली जाए हम समाज सेवा करते रहेंगे समाधि पर जनहित पर हमने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिखें हमें बढ़िया वाले मास्क सैनिटाइजर गम बूट दस्ताने हेलमेट पी पी ई किट सैनिटाइज मशीन दिलवा दे लेकिन हमें किसी ने नहीं दिलवाई जिला पूर्ति अधिकारी जिला अधिकारी मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा किसी का कोई जवाब नहीं आया ना किसी ने हमारी मदद करें बड़ा दुख होता है समाज का काम करने के बावजूद प्रशासन ने हमें मदद नहीं करी जबकि सरकार कोरोनावायरस को मिटाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो हर जिले में सांसद निधि विधायक निधि से भी कार्य हो रहा है और हमारे लिए कुछ नहीं जबकि हम समाज का काम कर रहे हैं हमें कोई सैलरी नहीं मिल रही है सरकार से अच्छा काम हम लोग कर रहे हैं
