
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी।मशहूर फिल्म अभिनेता नामी कलाकार इरफान खान व ऋषि कपूर के निधन पर कांग्रेस जनों ने शोक जताते हुए 2 मिनट का मौन व्रत रखकर उनके चित्र के पर पुष्प अर्पित कर व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू व फिल्म कलाकार साहिल राज ने कहा इरफान खान जी और ऋषि कपूर जी के निधन से फिल्म जगत के साथ-साथ हिन्दुस्तान को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है।
इनकी फिल्में समाज को सद्भावना का संदेश देती थी अपने चटक जवाबों के लिए मशहूर थे।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हेमन्त साहू साहिल राज सूरज प्रजापति निशांत सिंह थे।

