


10.5 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट – समीर वाही

नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा टीम द्वारा दिनाँक-10.07.2020 को मुखबिर की सूचना पर नई बस्ती ठोकर पर रेलवे पटरी के पास से अभियुक्त मौo कमर कमरूद्दीन पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी नई बस्ती थाना बनभूलपुरा उम्र 42 वर्ष सम्बन्धित एनडीपीएस एक्ट में 10.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब यह स्मैक अपने दोस्त रियासत अण्ढुवा से लाता हूं, उनसी के साथ मिलकर काम करता हूं तथा बनभूलपुरा क्षेत्र में पीने वालों को बेचता है। अभियुक्त कमरूद्दीन उपरोक्त को थाना हाजा से पूर्व में भी स्मैक में जेल भेजा गया है । अभियुक्त रियासत को वांछित किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में समय से पेश किया जायेगा । कमरूद्दीन का पहले भी आपराधिक इतिहास है ! पुलिस टीम मे एस आई श्री धरम सिंह,का० कुन्दन कठैत सोग,का० त्रिलोक रोतेला एस ओ जी,का० अमनदीप,का० मुन्ना शामिल रहे !
पुलिस टीम मे एस आई श्री धरम सिंह,का० कुन्दन कठैत सोग,का० त्रिलोक रोतेला एस ओ जीका० अमनदीप।का० मुन्ना शामिल रहे !
