



क्राइम रिपोर्टर पंकज सक्सेना हल्द्वानी

22 वे दिवस मोदी टिफिन रहा जारी अध्यक्ष श्री नवीन पंत जी के नेतृत्व में

हल्द्वानी कोरोना फूडवॉरियर आज भी लगातार 22वें दिन भारतीय जनता पार्टी नगर हल्द्वानी के अध्यक्ष श्री नवीन पंत जी के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से मोदी किट एवं मोदी टिफिन का सामाजिक दूरी एवं लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए गरीब,निर्बल एवं असहाय लोगों को वितरित किया गया।


इस तरह आज लगभग 3 मोदी किट,510 मोदी टिफिन एवं 100 कपड़े के मास्कों का वितरण किया गए। आज के इस वितरण में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हरीश चंद्र पांडे जी एवं नगर अध्यक्ष श्री नवीन पंत जी द्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार रंजीत सिंह आनंद जी को 100 कपड़े के मास्क भी सौंपे गए।

मोदी टिफिन के वितरण में नगर महामंत्री श्री दिशांत टंडन,ज्ञानेंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष श्री उमेश सैनी, उपाध्यक्ष श्री विनोद तिवारी,नगर मंत्री श्री आनंद आर्य,श्री चंदन नेगी,सोशल मीडिया प्रभारी श्री विक्रम अधिकारी,पूर्व पार्षद श्री राजेन्द्र भाकुनी,युवा नेता योगेंद्र परमार,महिला नेत्री दीप्ति चुफाल,मनोज लोहनी,राहुल लटवाल,आरती,जितेंद्र उप्रेती, बेबी सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने इस कार्य में सहयोग किया। इस तरह आज लगभग 522 लोगों को भोजन वितरण का कार्य नगर मंडल हल्द्वानी उत्तराखंड द्वारा किया गया।
