59-विधानसभा हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश ने घर-घर द्वार-द्वारा कांग्रेस चुनावी प्रचार का विधिवत किया शुभारंभ
संवाददता समी आलम
कार्यक्रम के तहत आज वार्ड-1 (काठगोदाम) अंतर्गत रानीबाग क्षेत्र से चुनावी प्रचार का विधिवत शुभारंभ किया।
माता रानी के जयकारे के साथ रानीबाग क्षेत्र में घर घर पहुँच कांग्रेस विधायक प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश ने कोविड नियमों और आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुऐ प्रचार किया।
रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों श्री लक्ष्मण सिंह रजवार, श्री राजू गोस्वामी, श्री पवन रजवार, श्री नितिन, श्री अमित गोस्वामी आदि ने रानीबाग आगमन पर सुमित हृदयेश का जोरदार स्वागत किया। सभी ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी द्वारा किये गए विकास कार्यो को याद करते हुए रानीबाग क्षेत्र से भरी मतों से सुमित हृदयेश को जिताने का भरोसा दिया।
सुमित हृदयेश ने रानीबाग क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से विकास के नाम पर वोट डालने सहित सभी से कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोविड गाइडलाइन का पालन करने की बात कही और सभी को वचन दिया कि वे भी स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा समग्र विकास और सुख दुःख के साथी के रूप मे अपनी पहचान बनायेंगे।
आज की प्रचार कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महासचिव एडवोकेट गोविन्द बिष्ट, पूर्व पार्षद मोहन बिष्ट, पूर्व प्रधान आनंद कुजरवाल, पूर्व जिलापंचायत सदस्य संजय साह, एडवोकेट कुंदन बिष्ट, गुरप्रीत चड्डा, योगेंद्र बिष्ट, राजू रावत, पवन वर्मा, प्रदीप बिष्ट ने सुमित हृदयेश को सहयोग प्रदान किया।