ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी
चंपावत में हुआ दर्दनाक हादसा जहां आपको बताते चलें,आज तहसील पाटी अंतर्गत सूखीढांक डंडा मीडार मोटर मार्ग के कुलियाल गांव के चामी तोक में सोमवार सायं 4:20 बजे बोलेरो वाहन संख्या उक 04 TA 4777 वाहन खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कहते हैं होनी को कोई नहीं टाल सकता होनी होकर ही रहती है। अगर किसी को पता हो आगे यह हादसा होगा तब वह शायद बच सकता है।लेकिन जब पता ही ना हो तो क्या होता है अंजाम आप और हम सभी जानते हैं।मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम में खाई में गिरे हुए लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से रीठा अस्पताल पहुंचाया।बताया जाता है
कि बोलेरो में 9 व्यक्ति सवार थे जिसमें से तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 घायल हैं। जिन्हें उपचार हेतु तत्काल 108 के माध्यम से रीठा हॉस्पिटल को भेज दिया गया। मैक्स बिनवाल गांव से हल्द्वानी वाया चोरगलिया नानकमत्ता साहिब रोजाना चलती थी मैक्स दुर्घटना कुल्याल गांव के बैंड के पास हुई। मौके पर तत्काल तहसीलदार पाटी पहुचे।इस घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में मारे गए मृतको के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतको की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी ने घटना पर दुख एवं संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। हादसा होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है सभी के घरों में पसरा हुआ है मातम, घर में किसी को नहीं पता था सुबह को घर से निकले शायद शाम को वापस नहीं बैठ पाएंगे। मगर होनी को कोई नहीं टाल सकता होनी होकर ही रहती है शायद होनी को यही मंजूर था।