अतिक्रमण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी बेहद सख्त हैं, वहीं सीएम धामी द्वारा पूरे राज्य भर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया हैं कि अतिक्रमण पर शख्ती से कार्रवाई की जाए, इसी एवज मे आज यानी सोमवार को हल्द्वानी में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण पर नगर निगम द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण को तोड़ा गया। और एक एकड़ से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं थाना बनभूलपुरा प्रभारी नीरज भाकुनी द्वारा संयुक्त रूप यह कार्रवाई की गई, अतिक्रमण मुक्त इस जमीन पर नगर निगम ने अपना कब्जा ले लिया है। इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया मलिक का बगीचा जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे आज तोड़ दिया गया है और नगर निगम ने इस पर कब्जा ले लिया है। जिसको नगर निगम अपने कामकाज में लाएगा, वही सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा शासन से सख्त निर्देश हैं जो भी अतिक्रमण शहर में हो रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में आज यह कार्रवाई की गई है। वहीं कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर एसओ वनभुलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गई।