रुद्रपुर – शहर में उस समय दलित नेताओं का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया जब नगर निगम रुद्रपुर ने शहर के अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य रुकवा दिया, निगम की इस कार्रवाई से क्रोधित होकर अंबेडकर युवा मंच सहित दलित नेताओं ने पार्क में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया , और भाजपा पर दलित विरोधी होने के आरोप लगाए, यहां तक इन नेताओं ने शहर विधायक शिव अरोरा को अपने निशाने पर लेते हुए उन्हें दलित विरोधी करार दे दिया,दर असल शहर के अंबेडकर पार्क में 6 दिसंबर को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर अंबेडकर युवा मंच ने एक कार्यक्रम का आयोजन करना है, इसके लिए इस पार्क के सौन्दरयकरण कार्यों के नगर निगम वहां रंग रोगन और फर्श डालने का काम शुरू किया था, लेकिन नगर निगम के ही कुछ अधिकारियों ने इस निर्माण कार्य को रोक दिया और वहां से सीमेंट कट्टे भी कब्जे में लेकर रफ्फूचक्कर हो गए,जब इस मामले की सूचना दलित नेताओं को मिली तो यह लोग पार्क जा पहुंचे और इसका विरोध शुरू कर दिया, इन लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि नगर निगम रुद्रपुर ने संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान किया है,जिसे किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अंबेडकर युवा मंच के संयोजक दीपक कुमार सागर ने कहा कि हमारे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व शिक्षा मंत्री और गदरपुर के विधायक अरविंदर पांडे है, लेकिन रुद्रपुर के कुछ जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम को असफल करने की साज़िश कर रहे हैं, और वह इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की जुगत भिड़ा रहे हैं, लेकिन हमारा यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है, और जो भी इस कार्यक्रम को असफल करने की कोशिश कर रहा है उसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा जहां हमें इसके लिए संघर्ष ही क्यों न करने पड़े, वहीं दूसरी तरफ दलित नेता राजकुमार सागर ने कहा कि शहर के धन्नासेठों द्वारा पार्क को अतिक्रमण की ओर धकेल दिया गया है, और शहर विधायक शिव अरोरा सहित भाजपा दलित विरोधी है, उन्होंने कहा कि हमारे पास सिर्फ एक ये ही पार्क है अगर हम इस पार्क में कार्यक्रम नहीं करेंगे तो और कहा करेंगे, पूर्व पार्षद रंजीत सागर ने कहा कि ये माना कि नगर निगम प्रशासन ने एक साल से पार्क में ठेलियों को लगाने का प्रस्ताव रखा था, और एक साल से यह ठेली वाले पार्क में ही ठेलिया लगा रहे हैं, लेकिन नगर निगम ने हमें लिखित तौर पर दिया था कि दीपावली से पहले पार्क खाली करा दिया जाएगा, लेकिन बार बार हमें आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है, भाईचारा एकता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि हमारे इस कार्यक्रम को असफल करने वाले लोगों को इस बात से तकलीफ हो रही है हमने उन्हें क्यों नहीं बुलाया, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में शहर के सभी राजनीतिक, सामाजिक धार्मिक संगठनों के लोगों को अमित्रत किया गया है और यह आयोजन पूरी तरह गैर राजनीतिक है, उन्होंने कहा कि अगर पार्क को समय रहते खाली नहीं कराया गया तो देश भर में अंबेडकर वादी लोगों द्वारा बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा, इस दौरान राजू राजौरिया, दीपक कुमार सागर, सुशील कुमार सागर, रंजीत सागर, राजकुमार सागर, जमुना लाल, पप्पू सागर, प्रदीप कुमार, जमुना कोली,अभय कुमार, जगदीश चन्द्र सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।