


रिपोर्टर – समी आलम

बालक के सकुशल पाकर परिजनों ने नैनीताल पुलिस की कार्यशैली की सराहना कर किया आभार व्यक्तहल्द्वानी – मुखानी थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि 11 वर्षीय बालक निवासी लोहारिया साल मल्ला मुखानी जो कि 3:30 बजे घर से साइकिल लेकर निकला था तथा वापस नहीं आया बच्चा आज से पहले कभी भी घर से इतनी देर तक साइकिल लेकर नहीं गया था।उक्त बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज जोशी द्वारा पुलिस टीम को बच्चे की ढूढ़-खोज हेतु भेजा गया।टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे को आस-पास हल्द्वानी क्षेत्र में, बाजार एवम हल्द्वानी में लगी नुमाइश में ढूंढ खोज किये जाने पर मात्र एक घंटे में नुमाईश में बालक सकुशल मिल गया।उक्त बालक की पुलिस टीम द्वारा बालक की काउंसलिंग कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बालक के सकुशल वापस मिलने पर उसके परिजनों के द्वारा नैनीताल पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया1- उ0नि0 रजनी आर्या2- का0 बलवंत सिंह3- का0 जगदीश राठौर4- का0 गणेश गिरी5- का0 रणवीर सिंह6- का0 धीरज सुगड़ा

